EN اردو
फ़रिश्ते भी पहुँच सकते नहीं वो है मकाँ अपना | शाही शायरी
farishte bhi pahunch sakte nahin wo hai makan apna

ग़ज़ल

फ़रिश्ते भी पहुँच सकते नहीं वो है मकाँ अपना

सेहर इश्क़ाबादी

;

फ़रिश्ते भी पहुँच सकते नहीं वो है मकाँ अपना
ठिकाना ढूँडे दौर-ए-ज़मीं-ओ-आसमाँ अपना

ख़ुदा जब्बार है हर बंदा भी मजबूर ओ ताबे है
दो आलम में नज़र आया न कोई मेहरबाँ अपना

निगाह-ए-मुज़्तरिब फिर ढूँडती है किस को हर शय में
ज़मीन अपनी अज़ीज़ अपने ख़ुदा-ए-दो-जहाँ अपना

गुज़रने को तो गुज़रे जा रहे हैं राह-ए-हस्ती से
मगर है कारवाँ अपना न मीर-ए-कारवाँ अपना

न वो परवाज़ की क़ुव्वत न वो दिल की उमंग अब है
हुई मुद्दत चमन छूटे क़फ़स है आशियाँ अपना

पहेली ख़ुद थी हस्ती इश्क़ ने कुछ और उलझाई
कोई ऐ 'सेहर' क्या समझे नहीं मैं राज़-दाँ अपना