EN اردو
एक भटके हुए लश्कर के सिवा कुछ भी नहीं | शाही शायरी
ek bhaTke hue lashkar ke siwa kuchh bhi nahin

ग़ज़ल

एक भटके हुए लश्कर के सिवा कुछ भी नहीं

कामिल बहज़ादी

;

एक भटके हुए लश्कर के सिवा कुछ भी नहीं
ज़िंदगानी मिरी ठोकर के सिवा कुछ भी नहीं

आप दामन को सितारों से सजाए रखिए
मेरी क़िस्मत में तो पत्थर के सिवा कुछ भी नहीं

तेरा दामन तो छुड़ा ले गए दुनिया वाले
अब मिरे हाथ में साग़र के सिवा कुछ भी नहीं

मेरी टूटी हुई कश्ती का ख़ुदा हाफ़िज़ है
दूर तक गहरे समुंदर के सिवा कुछ भी नहीं

लोग भोपाल की तारीफ़ किया करते हैं
इस नगर में तो तिरे घर के सिवा कुछ भी नहीं