EN اردو
दुश्मन-ए-जाँ है तिश्ना-ए-ख़ूँ है | शाही शायरी
dushman-e-jaan hai tishna-e-KHun hai

ग़ज़ल

दुश्मन-ए-जाँ है तिश्ना-ए-ख़ूँ है

आबरू शाह मुबारक

;

दुश्मन-ए-जाँ है तिश्ना-ए-ख़ूँ है
शोख़ है बाँक है निकत भूँ है

तुझ कूँ लैला भी देख मजनूँ है
दिल-रुबाओं का दिल-रुबा तूँ है

दिल के छिलने कूँ ये लटक चलना
सेहर है टोटका है अफ़्सूँ है

ख़ाल-ए-मुश्कीं है लाल लब-हा पर
या मय-ए-सुर्ख़ बीच अफ़्यूँ है

आन है दर्द के ज़ईफ़ाँ पर
आह दिल की अलिफ़ है क़द नूँ है

दरगुज़र कर रक़ीब सीं ऐ दिल
बे-हया है रिजाला है दूँ है

दर्द-ए-सर का इलाज क्यूँ न करे
यार का रंग संदली-गूँ है

शैख़ ख़िरक़े में जब मुराक़िब हो
गुर्बा मिस्कीन है मिरी जूँ है

गर वफ़ादार-कुश नहीं वो शोख़
'आबरू' साथ दुश्मनी क्यूँ है