EN اردو
दुआ कीजे वो बरगद और भी फूले-फले बरसों | शाही शायरी
dua kije wo bargad aur bhi phule-phale barson

ग़ज़ल

दुआ कीजे वो बरगद और भी फूले-फले बरसों

सरदार पंछी

;

दुआ कीजे वो बरगद और भी फूले-फले बरसों
कि जिस की छाँव में हम आप से मिलते रहे बरसों

कोई जुगनू भटकता आ गया तो आ गया वर्ना
चराग़-ए-क़ब्र बन कर हम अकेले ही जले बरसों

ये संग-ए-मील भी पहले कोई भटका मुसाफ़िर था
जिसे अपनी ही मंज़िल ढूँडने में लग गए बरसों

ये सर जो काट कर टाँगे गए हैं इन फ़सीलों पर
इसी आतिश-बयानी से रहेंगे बोलते बरसों

अजब सी मौसमी फ़ितरत है अपने देवताओं की
नहीं पहचानते वो हम जिन्हें पूजा किए बरसों

न तुम होगे न हम होंगे न अपनी महफ़िलें 'पंछी'
ख़ला में गूँजते रह जाएँगे ये क़हक़हे बरसों