दिल से अपने ख़ुद-ब-ख़ुद कुछ पूछिए मेरे लिए
फ़ैसला अब कीजिए या सोचिए मेरे लिए
On your own, ask your heart something for me
Take a decision now or think of something, for me
फ़िक्र-ए-दुनिया से न जाने आप क्यूँ हैं अश्क-बार
इन मुसलसल आँसुओं को रोकिए मेरे लिए
why do the worries of the world fill you with tears
Staunch these ceaseless tears, for me
मैं तो कब से मुंतज़िर हूँ आप के एहसान की
दर्द का आहों से सौदा कीजिए मेरे लिए
I have been waiting forever for your favour
Strike a deal between pain and sighs, for me
आप का लहजा शहद जैसा तरन्नुम-ख़ेज़ है
ख़ामुशी अब तोड़िए और बोलिए मेरे लिए
Your accent is sweet as honey and melodious too
Break your silence now and say aomething, for me
आप को सब लोग कहते हैं मसीहा ऐ सनम
ज़िंदगी मुझ को भी दे कर देखिए मेरे लिए
O my beloved, everyone calls you a messiah
Grant me life too and see, for me
ग़ज़ल
दिल से अपने ख़ुद-ब-ख़ुद कुछ पूछिए मेरे लिए
इन्दिरा वर्मा