EN اردو
दिल को ग़म रास है यूँ गुल को सबा हो जैसे | शाही शायरी
dil ko gham ras hai yun gul ko saba ho jaise

ग़ज़ल

दिल को ग़म रास है यूँ गुल को सबा हो जैसे

होश तिर्मिज़ी

;

दिल को ग़म रास है यूँ गुल को सबा हो जैसे
अब तो ये दर्द की सूरत ही दवा हो जैसे

हर-नफ़्स हल्क़ा-ए-ज़ंजीर नज़र आता है
ज़िंदगी जुर्म-ए-तमन्ना की सज़ा हो जैसे

कान बजते हैं सुकूत-ए-शब-ए-तन्हाई में
वो ख़मोशी है कि इक हश्र बपा हो जैसे

अब तो दीवानों से यूँ बच के गुज़र जाती है
बू-ए-गुल भी तिरे दामन की हवा हो जैसे

कहते कहते ग़म-ए-दिल उम्र गुज़ारी लेकिन
फिर भी एहसास ये है कुछ न कहा हो जैसे

'होश' बे-ताबी-ए-एहसास का आलम तौबा
मुझ में छुप कर वो मुझे देख रहा हो जैसे