दिल की कुदूरतें अगर इंसाँ से दूर हों
सारे निफ़ाक़ गब्र ओ मुसलमाँ से दूर हों
नज़दीक आ चुकी है सवारी बहार की
बर्ग-ए-ख़िज़ाँ-रसीदा गुलिस्ताँ से दूर हों
दिल इस क़दर गुदाज़ है बरसों ही ग़म रहे
आँसू जो अपने दीदा-ए-गिर्यां से दूर हों
मिटता नहीं नविश्ता-ए-क़िस्मत किसी तरह
जौहर कभी न ख़ंजर-ए-बुर्राँ से दूर हों
फ़स्ल-ए-बहार आई है कपड़ों को फाड़िए
दिल के बुख़ार दस्त-ओ-गरेबाँ से दूर हों
छिड़काव का इरादा है चश्म-ए-पुर-आब का
गर्द-ओ-ग़ुबार कूचा-ए-जानाँ से दूर हों
ये तंग कर रहा है तो उलझा रहे हैं वो
दामन के पाट पहले गरेबाँ से दूर हों
वहश ओ तुयूर को मिरी आहें करें हलाक
आब-ओ-गियाह कोह-ओ-बयाबाँ से दूर हों
मुमकिन नहीं नजात असीरान-ए-इश्क़ को
ये क़ैदी वो नहीं कि जो ज़िंदाँ से दूर हों
मुद्दत के ब'अद आए हैं सहरा में ऐ जुनूँ
दो आबले तो ख़ार-ए-मुग़ीलाँ से दूर हों
गर्दिश से चश्म-ए-यार के 'आतिश' अजब नहीं
जो जो अमल कि गर्दिश-ए-दौराँ से दूर हों
ग़ज़ल
दिल की कुदूरतें अगर इंसाँ से दूर हों
हैदर अली आतिश