EN اردو
दिखाए गर्द के ख़ेमे प घर नहीं लिक्खा | शाही शायरी
dikhae gard ke KHeme pa ghar nahin likkha

ग़ज़ल

दिखाए गर्द के ख़ेमे प घर नहीं लिक्खा

क़य्यूम ताहिर

;

दिखाए गर्द के ख़ेमे प घर नहीं लिक्खा
सफ़र तो सौंप गया वो शजर नहीं लिक्खा

वो आश्ना मुझे पानी से कर के लौट गया
किसी भी लहर में जिस ने गुहर नहीं लिक्खा

बशारतें थीं कि पोरों की सम्त आती थीं
मगर ये हाथ कि जिन में हुनर नहीं लिक्खा

अजब गुमान थे क़ौस-ए-निगाह में उस की
खंडर से शहर को इस ने खंडर नहीं लिक्खा

हर एक रुत की दुआ भी हवा भी आई थी
ये बाँझ पेड़ कि इन पर समर नहीं लिक्खा

उस एक लफ़्ज़ की सिसकी मुझे रुलाती है
वो एक लफ़्ज़ जिसे जान कर नहीं लिक्खा