EN اردو
दीदा-ए-जौहर से बीना हो गया | शाही शायरी
dida-e-jauhar se bina ho gaya

ग़ज़ल

दीदा-ए-जौहर से बीना हो गया

हातिम अली मेहर

;

दीदा-ए-जौहर से बीना हो गया
आइना महव-ए-तमाशा हो गया

देख कर आईना-ए-ज़ानू तिरा
आइना महव-ए-तमाशा हो गया

बा'द-ए-मोजिद आलम-ए-ईजाद में
आइना महव-ए-तमाशा हो गया

कर दिया हैराँ जिसे दिखलाई शक्ल
आइना महव-ए-तमाशा हो गया

वो हलब पहुँचा तो सुन लेना ये हाल
आइना महव-ए-तमाशा हो गया

पुश्त-बर-दीवार है तेरी हुज़ूर
आइना महव-ए-तमाशा हो गया

सामने से तेरे टलता ही नहीं
आइना महव-ए-तमाशा हो गया

शाना है दिल चाक मश्शाता है दंग
आइना महव-ए-तमाशा हो गया

देख कर उस रू-ए-रंगीं की बहार
आइना महव-ए-तमाशा हो गया

तेरे आगे चश्म-ए-आशिक़ की तरह
आइना महव-ए-तमाशा हो गया

'मेहर' को सकता है या ऐ रश्क-ए-माह
आइना महव-ए-तमाशा हो गया

महफ़िल-ए-इशरत में मह-रूयों के 'मेहर'
आइना महव-ए-तमाशा हो गया