EN اردو
दयार-ए-ख़्वाब से आगे सफ़र करने का दिन है | शाही शायरी
dayar-e-KHwab se aage safar karne ka din hai

ग़ज़ल

दयार-ए-ख़्वाब से आगे सफ़र करने का दिन है

उबैद सिद्दीक़ी

;

दयार-ए-ख़्वाब से आगे सफ़र करने का दिन है
तो क्या ये क़िस्सा-ए-जाँ मुख़्तसर करने का दिन है

बुलावा आ गया है फिर मुझे सहरा-नवर्दी का
यही तो ज़िंदगी को हम-सफ़र करने का दिन है

मुझे रक़्स-ए-जुनूँ करना पड़ेगा शाम होने तक
मुदारात-ए-हुजूम-ए-दीदा-तर करने का दिन है

ख़िज़ाँ की बद-हवासी उस के चेहरे से है ज़ाहिर
जहाँ को मौसम-ए-गुल की ख़बर करने का दिन है

ये ख़ाशाक-ए-समाअत ख़ाक होना चाहते हैं
ज़बाँ को आज अपनी शोला-गर करने का दिन है

हुआ है दीदनी मंज़र ज़मीं से आसमाँ का
क़फ़स में आरज़ू-ए-बाल-ओ-पर करने का दिन है