दर्द-ए-दिल कुछ कहा नहीं जाता
आह चुप भी रहा नहीं जाता
रू-ब-रू मेरे ग़ैर से तू मिले
ये सितम तो सहा नहीं जाता
शिद्दत-ए-गिर्या से मैं ख़ून में कब
सर से पा तक नहा नहीं जाता
हर दम आने से मैं भी हूँ नादिम
क्या करूँ पर रहा नहीं जाता
माना-ए-गिर्या किस की ख़ू है कि आज
आँसुओं से बहा नहीं जाता
गरचे 'क़ाएम' असीर-ए-दाम हूँ लेक
मुझ से ये चहचहा नहीं जाता
ग़ज़ल
दर्द-ए-दिल कुछ कहा नहीं जाता
क़ाएम चाँदपुरी