छुट गए हम जो असीर-ए-ग़म-ए-हिज्राँ हो कर
उड़ गया रंग-ए-रुख़-ए-यार परेशाँ हो कर
कूचा-ए-यार से उट्ठे न परेशाँ हो कर
मिल गए ख़ाक में ख़ाक-ए-दर-ए-जानाँ हो कर
साथ अपने दिल-ए-बीमार को लेते जाओ
क्यूँ हों हम तुम से ख़जिल तालिब-ए-दरमाँ हो कर
न गिला तुम से सितम का न वफ़ा का शिकवा
क्या करोगे मिरे अहवाल के पुरसाँ हो कर
हाल अपना जो बयाँ करता हूँ लोगों से 'रशीद'
देखते हैं मिरी सूरत वो परेशाँ हो कर
ग़ज़ल
छुट गए हम जो असीर-ए-ग़म-ए-हिज्राँ हो कर
रशीद रामपुरी