EN اردو
चश्म-ए-नम-दीदा सही ख़ित्ता-ए-शादाब मिरा | शाही शायरी
chashm-e-nam-dida sahi KHitta-e-shadab mera

ग़ज़ल

चश्म-ए-नम-दीदा सही ख़ित्ता-ए-शादाब मिरा

अब्बास ताबिश

;

चश्म-ए-नम-दीदा सही ख़ित्ता-ए-शादाब मिरा
रात की रात महकता है गुल-ए-ख़्वाब मिरा

अब तही-रख़्त भी हो कर मैं तही-रख़्त नहीं
ख़्वाहिश-ए-बादिया-पैमाई है अस्बाब मिरा

सब्त कर और कोई मोहर मिरे होंटों पर
क़ुफ़्ल-ए-अबजद से नहीं बंद हुआ बाब मिरा

साहिल-ए-चश्म पे कपड़ों को सुखाने वाले
तू ने कब पार किया था दिल-ए-पायाब मिरा

नाम मेरा तो किया उस ने क़लम-ज़द लेकिन
दफ़्तर-ए-इश्क़ से ख़ारिज न हुआ बाब मिरा

जिस क़दर आई फ़राख़ी मिरे दिल में 'ताबिश'
उतना ही तंग हुआ हल्क़ा-ए-अहबाब मिरा