चला हूँ अपनी मंज़िल की तरफ़ तो शादमाँ हो कर
कहीं मायूसी-ए-दिल हो न रहज़न पासबाँ हो कर
हमारी दास्ताँ हो कर तुम्हारी दास्ताँ हो कर
कहाँ पहुँची मोहब्बत कारवाँ-दर-कारवाँ हो कर
मिरे ज़ौक़-ए-उबूदिय्यत की तकमील ऐ मआज़-अल्लाह
जबीं इनआम-ए-सज्दा दे रही है आस्ताँ हो कर
ख़ुद अपने सोज़ से जलना तो हर इक शम्अ को आया
वो परवाना जो ख़ाकिस्तर है सोज़-ए-दिगराँ हो कर
कली का मुस्कुराना कह रहा है दास्ताँ उन की
ख़िज़ाँ जब आई हमराह-ए-बहार-ए-गुलिस्ताँ हो कर
हमें उजड़े नशेमन की जब अपने याद आती है
क़फ़स की तीलियाँ जलती हैं शाख़-ए-आशियाँ हो कर
'फ़िगार' आह-ओ-फ़ुग़ाँ से कम न थी अज़्मत मिरे ग़म की
मगर कुछ और रुत्बा बढ़ गया सोज़-ए-निहाँ हो कर
ग़ज़ल
चला हूँ अपनी मंज़िल की तरफ़ तो शादमाँ हो कर
फ़िगार उन्नावी