EN اردو
चाँद इस घर के दरीचों के बराबर आया | शाही शायरी
chand is ghar ke darichon ke barabar aaya

ग़ज़ल

चाँद इस घर के दरीचों के बराबर आया

अहमद मुश्ताक़

;

चाँद उस घर के दरीचों के बराबर आया
दिल-ए-मुश्ताक़ ठहर जा वही मंज़र आया

मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में
क्यूँ तिरी याद का बादल मिरे सर पर आया

बुझ गई रौनक़-ए-परवाना तो महफ़िल चमकी
सो गए अहल-ए-तमन्ना तो सितमगर आया

यार सब जम्अ हुए रात की ख़ामोशी में
कोई रो कर तो कोई बाल बना कर आया