EN اردو
बशर की ज़ात में शर के सिवा कुछ और नहीं | शाही शायरी
bashar ki zat mein shar ke siwa kuchh aur nahin

ग़ज़ल

बशर की ज़ात में शर के सिवा कुछ और नहीं

फ़ाज़िल अंसारी

;

बशर की ज़ात में शर के सिवा कुछ और नहीं
ये बात नक़्स-ए-नज़र के सिवा कुछ और नहीं

हयात की शब-ए-तारीक ख़त्म होती है
क़ज़ा तुलू-ए-सहर के सिवा कुछ और नहीं

जो देखिए तो कफ़-ए-गुल-फ़रोश भी है हयात
ग़लत कि दामन-ए-तर के सिवा कुछ और नहीं

गुज़र के हद से हर इक शय बर-अक्स होती है
कमाल-ए-ऐब-ए-हुनर के सिवा कुछ और नहीं

ये रंग जो नज़र आता है चेहरा-ए-गुल पर
हमारे ख़ून-ए-जिगर के सिवा कुछ और नहीं

बशर है जौहर-ए-किरदार से गराँ-माया
गुहर में आब-ए-गुहर के सिवा कुछ और नहीं

नज़र-फ़रेब नज़ारे जहाँ के ऐ 'फ़ाज़िल'
फ़रेब-ए-हुस्न-ए-नज़र के सिवा कुछ और नहीं