बजा कि लुत्फ़ है दुनिया में शोर करने का
नशा कुछ और है गुम-नाम मौत मरने का
अबस है ज़ोम समुंदर के पार उतरने का
ये सिलसिला है फ़क़त डूबने उभरने का
अजब समाँ था कि तज़लील भी थी कैफ़-अंगेज़
वो मेरा वक़्त तिरी सीढ़ियाँ उतरने का
कफ़न में पाँव हिलें पैरहन में लाश चले
हमारा अहद न जीने का है न मरने का
ये आगही का मरज़ ला-इलाज है बाबा
बुख़ार उतरने का है ये न ज़ख़्म भरने का
यही वो साअत-ए-फ़न जिस में आप हों न मुख़िल
यही है वक़्त मगर हम से बात करने का
सभी ने प्यार से सर्फ़-ए-नज़र किया हम को
न आया 'साज़' तरीक़ा हमें अखरने का
ग़ज़ल
बजा कि लुत्फ़ है दुनिया में शोर करने का
अब्दुल अहद साज़