EN اردو
अपनी तो कोई बात बनाए नहीं बनी | शाही शायरी
apni to koi baat banae nahin bani

ग़ज़ल

अपनी तो कोई बात बनाए नहीं बनी

बिलक़ीस ज़फ़ीरुल हसन

;

अपनी तो कोई बात बनाए नहीं बनी
कुछ हम न कह सके तो कुछ उस ने नहीं सुनी

यूँ तो चहार सम्त है अपने हिसार-ए-शब
हम तीरगी को छेद के लाते हैं रौशनी

नादीदा मंज़रों से तराशे हैं ख़्वाब ज़ार
कब दर-ख़ुर-ए-निगह कोई मंज़र है दीदनी

ओछा था वार उस का मगर हम न बच सके
किसी ज़हर में बुझाई थी उस शख़्स ने अनी

हर-दिल-अज़ीज़ वो भी है हम भी हैं ख़ुश-मिज़ाज
अब क्या बताएँ कैसे हमारी नहीं बनी

औरों की तरह हम भी मगर झेल जाएँगे
सब ज़िंदगी समझते हैं जिस को वो जाँ-कनी

'बिल्क़ीस' अपनी बात तो सब से अलग रही
ना-गुफ़्तनी सुनी है कही ना-शुनीदनी