EN اردو
अपने अंदर से जो बाहर निकले | शाही शायरी
apne andar se jo bahar nikle

ग़ज़ल

अपने अंदर से जो बाहर निकले

मोहसिन एहसान

;

अपने अंदर से जो बाहर निकले
ख़ुद-नुमाई का समुंदर निकले

अब सज़ाएँ ही मुक़द्दर ठहरीं
ताज़ियानों के सना-गर निकले

ऐसे भी लोग हैं इस शहर में जो
धूप में बर्फ़ पहन कर निकले

फ़ाख़्ताओं का तमस्ख़ुर तौबा
चियूँटियों के भी अजब पर निकले

हाथ जब क़ब्ज़ा-ए-शमशीर पे हो
क्यूँ न मक़्तल में दिलावर निकले

खींच दो दार पे दिल-दारों को
शहरयारों का ज़रा डर निकले

जिस भी दीवार में दर करता हूँ
वही दीवार पस-ए-दर निकले

कश्तियाँ छोड़ के दरियाओं में
रेगज़ारों से शनावर निकले

आँधियों में भी खड़े हैं अब तक
हम दरख़्तों से क़द-आवर निकले

भीक उस शहर में हम क्या माँगें
जिस के हातिम भी गदागर निकले

पाँव में बाँध के घुंघरू 'मोहसिन'!
चंद क़ब्रों के मुजाविर निकले