EN اردو
अपना पता मुझे बता बहर-ए-ख़ुदा तू कौन है | शाही शायरी
apna pata mujhe bata bahr-e-KHuda tu kaun hai

ग़ज़ल

अपना पता मुझे बता बहर-ए-ख़ुदा तू कौन है

यासीन अली ख़ाँ मरकज़

;

अपना पता मुझे बता बहर-ए-ख़ुदा तू कौन है
तुझ पे हैं सारे मुब्तला बहर-ए-ख़ुदा तू कौन है

नाम-ए-ख़ुदा सुना किया तेरे सिवा नहीं मिला
सारी सिफ़त से है भरा बहर-ए-ख़ुदा तू कौन है

तेरा हसद तो नाम था हो गया बंदा किस तरह
तेरी ही ज़ात है बक़ा बहर-ए-ख़ुदा तू कौन है

तेरे से हस्त कुल हुई थी तू अदम में बे-निशाँ
हादी मुज़िल है बरमला बहर-ए-ख़ुदा तू कौन है

मालिक-ए-दो-जहाँ है तू चाहे जिसे अता करे
कर दे गदा को बादशा बहर-ए-ख़ुदा तू कौन है

तेरे करम से ऐ शहा मैं ने ख़ुदा-नुमा हुआ
था तू फ़ना बक़ा मिला बहर-ए-ख़ुदा तू कौन है

'मरकज़'-ए-जुमला-काएनात मज़हर-ए-ज़ात-ए-किब्रिया
तेरे सिवा नहीं हुआ बहर-ए-ख़ुदा तू कौन है