न मैं समझा न आप आए कहीं से
पसीना पोछिए अपनी जबीं से
टपकता है पसीना उस जबीं से
सितारे झड़ते हैं माह-ए-मुबीं से
चली आती है होंटों पर शिकायत
नदामत टपकी पड़ती है जबीं से
मैं उस बरहम-मिज़ाजी के तसद्दुक़
उलझते हैं वो ज़ुल्फ़-ए-अम्बरीं से
बसर करता रहा हूँ ज़िंदगानी
ता-तेग़ उस निगाह-ए-शर्मगीं से
ये किस नक़्श-ए-क़दम पर जिबह-सा हूँ
कि सर उठता नहीं अपना ज़मीं से
तुम्हें हम-ख़्वाब-दुश्मन देखता हूँ
उठा पर्दा ये चाक-ए-आस्तीं से
जहाँ मदफ़ून हैं तेरे कुश्ता-ए-नार
यक़ीं है हश्र उठेगा वहीं से
नहीं कू-ए-अदू में नक़्श-ए-पा तक
मगर वो उड़ के चलते हैं ज़मीं से
जुनूँ में इस ग़ज़ब की ख़ाक उड़ाई
बनाया आसमाँ हम ने ज़मीं से
गरेबाँ-गीर है यहाँ शौक़-ए-मुर्दन
वो ख़ंजर तो निकालें आस्तीं से
कहाँ की दिल-लगी कैसी मोहब्बत
मुझे इक लाग है जान-ए-हज़ीं से
दो रंगी एक जा उन से न छोटी
मुझे मारा अदा-ए-महर-ओ-कीं से
उलट देगा जहाँ बिस्मिल तड़प कर
सँभालो दस्त-ओ-पा-ए-नाज़नीं से
बजाए शम्अ' जुलते हैं सरापा
तुम्हारी बज़्म रौशन है हमीं से
ग़ज़ब ही बे-जिगर था बिस्मिल-ए-शौक़
कि जा लिपटा तिरे फ़ितराक-ए-ज़ीं से
वो कुछ बे-ताबियाँ बिगड़े से तेवर
लड़ाई में मज़ा है उस हसीं से
उधर मारा इधर मुझ को जिलाया
लब-ए-जाँ-बख़्श व चश्म-ए-ख़शमगीं से
न निकली उस के मुँह से आह तक भी
जिसे मारा निगाह-ए-शर्मगीं से
न दिल क़ाबू में और दिल में न अब सब्र
खींचें किस बल पे हम उस ख़शमगीं से
उठाने एक क़यामत बैठे हैं वो
ग़ज़ब फ़ित्ने लगा लाए कमीं से
कमी की दस्त-ए-क़ातिल ने तो बिस्मिल
बढ़ाए दस्त-ओ-पा-ए-नाज़नीं से
उधर लाओ ज़रा दस्त-ए-हिनाई
पकड़ दें चोर दिल का हम यहीं से
अगर सच है हसीनों में तिलों
तो है उम्मीद वस्ल उन की नहीं से
ब-रंग-ए-बू निकलते हैं करिश्मे
तुम्हारी नर्गिस-ए-सहर-आफ़रीं से
जहन्नम है मुझे गुलज़ार-ए-जन्नत
जुदा हूँ एक इज़ार-ए-आतिशीं से
ये पर्दे हैं बा-शौक़-ए-दीदार
ये सारी लन-तरानी है हमीं से
जहाँ को जल्वा-गाह-ए-यार देखें
जो नज़ारा करें चश्म-ए-यक़ीं से
मुझे क्या ग़म कि बार उल्फ़त-ए-ग़ैर
न उट्ठेगा कभी उस नाज़नीं से
सनानें चल रही हैं जान-ओ-दिल पर
निगाहें लड़ रही हैं इक हसीं से
वहाँ आशिक़-कुशी है ऐन-ईमाँ
उन्हें क्या बहस 'अनवर' कुफ़्र-ओ-दीं से
ग़ज़ल
न मैं समझा न आप आए कहीं से
अनवर देहलवी