EN اردو
अब तो नहीं आसरा किसी का | शाही शायरी
ab to nahin aasra kisi ka

ग़ज़ल

अब तो नहीं आसरा किसी का

हफ़ीज़ जौनपुरी

;

अब तो नहीं आसरा किसी का
अल्लाह है अपनी बेकसी का

ओ आँख बदल के जाने वाले
कुछ ध्यान किसी की आजिज़ी का

बीमार को दीजिए तसल्ली
ये वक़्त नहीं जली-कटी का

आपस में हुई जो बद-गुमानी
मुश्किल है निबाह दोस्ती का

बालीं से कोई उठा ये कह कर
अंजाम ब-ख़ैर हो किसी का

ग़म का भी क़याम कुछ न ठहरा
रोना क्या रोइए ख़ुशी का

पहुँचा ही दिया किसी गली तक
अल्लाह-रे ज़ोर बे-ख़ुदी का

आख़िर को शराब रंग लाई
छुपता नहीं राज़ मय-कशी का

अँधेरा 'हफ़ीज़' हो रहा है
बुझता है चराग़ ज़िंदगी का