EN اردو
आया न आब-ए-रफ़्ता कभी जूएबार में | शाही शायरी
aaya na aab-e-rafta kabhi juebar mein

ग़ज़ल

आया न आब-ए-रफ़्ता कभी जूएबार में

अनवापुल हसन अनवार

;

आया न आब-ए-रफ़्ता कभी जूएबार में
कैसे क़रार आए दिल-ए-बे-क़रार में

हंगाम-ए-सुब्ह-ए-ईद में भी वो मज़ा कहाँ
जो लुत्फ़ मिल गया है शब-ए-इंतिज़ार में

बिजली गिरी थी कब ये किसी को ख़बर नहीं
अब तक चमन में आग लगी है बहार में

जब तक बिखर न जाए तिरी ज़ुल्फ़-ए-अम्बरीं
निकहत कहाँ से आए नसीम-ए-बहार में

फ़ुर्सत मिली है दिल को नशेमन की फ़िक्र से
फिर बर्क़ कूँदने लगी हर शाख़-सार में

फिर किस की याद आई कि 'अनवार' आज-कल
मोती पिरो रहा हूँ गरेबाँ के हार में