EN اردو
आँखों के सामने कोई मंज़र नया न था | शाही शायरी
aankhon ke samne koi manzar naya na tha

ग़ज़ल

आँखों के सामने कोई मंज़र नया न था

आशुफ़्ता चंगेज़ी

;

आँखों के सामने कोई मंज़र नया न था
बस वो ज़रा सा फ़ासला बाक़ी रहा न था

अब इस सफ़र का सिलसिला शायद ही ख़त्म हो
सब अपनी अपनी राह लें हम ने कहा न था

दरवाज़े आज बंद समझिए सुलूक के
ये चलने वाला दूर तलक सिलसिला न था

ऊँची उड़ान के लिए पर तौलते थे हम
ऊँचाइयों पे साँस घुटेगी पता न था

कोशिश हज़ार करती रहें तेज़ आँधियाँ
लेकिन वो एक पत्ता अभी तक हिला न था

सब ही शिकार-गाह में थे ख़ेमा-ज़न मगर
कोई शिकार करने को अब तक उठा न था

अच्छा हुआ कि गोशा-नशीनी की इख़्तियार
'आशुफ़्ता' और इस के सिवा रास्ता न था