EN اردو
आज मुझे कुछ लोग मिले हैं पागल से | शाही शायरी
aaj mujhe kuchh log mile hain pagal se

ग़ज़ल

आज मुझे कुछ लोग मिले हैं पागल से

अनवर मीनाई

;

आज मुझे कुछ लोग मिले हैं पागल से
शहर में वहशी दर आए क्या जंगल से

सारे मसाइल ला-यनहल से लगते हैं
निकलूँ कैसे सोच की गहरी दलदल से

बर्फ़-नुमा सी तारों की चंचल किरनें
छन कर निकलें रात के काले आँचल से

ज़ेहन से यूँ है फ़िक्र-ओ-नज़र का अब रिश्ता
पनघट को इक रब्त हो जैसे छागल से

याद की ख़ुशबू दिल के नगर में फैलेगी
ग़म के साए लगते हैं अब शीतल से

जिस्म-ओ-जाँ पर सन्नाटों का पहरा हो
बाज़ आया मैं अब दुनिया की हलचल से

तन्हाई का ज़हर भला क्या फैलेगा
छाए हो तुम एहसास पे मेरे बादल से