EN اردو
आई सहर क़रीब तो मैं ने पढ़ी ग़ज़ल | शाही शायरी
aai sahar qarib to maine paDhi ghazal

ग़ज़ल

आई सहर क़रीब तो मैं ने पढ़ी ग़ज़ल

सय्यद आबिद अली आबिद

;

आई सहर क़रीब तो मैं ने पढ़ी ग़ज़ल
जाने लगे सितारों के बजते हुए कँवल

बे-ताब है जुनूँ कि ग़ज़ल-ख़्वानियाँ करूँ
ख़ामोश है ख़िरद कि नहीं बात का महल

कैसे दिये जलाए ग़म-ए-रोज़गार ने
कुछ और जगमगाए ग़म-ए-यार के महल

अब तर्क-ए-दोस्ती ही तक़ाज़ा है वक़्त का
ऐ यार-ए-चारा-साज़ मिरी आग में न जल

ऐ इल्तिफ़ात-ए-यार मुझे सोचने तो दे
मरने का है मक़ाम या जीने का है महल

हम रिंद ख़ाक-ओ-ख़ूँ में अटे हाथ भी कटे
निकले न ऐ बहार तिरे गेसुओं के बल