उन पे क़ुर्बान हर ख़ुशी कर दी
ज़िंदगी नज़्र-ए-ज़िंदगी कर दी
फ़िगार उन्नावी
ग़रज़ कि काट दिए ज़िंदगी के दिन ऐ दोस्त
वो तेरी याद में हों या तुझे भुलाने में
फ़िराक़ गोरखपुरी
कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं
ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका
फ़िराक़ गोरखपुरी
मौत का भी इलाज हो शायद
ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं
for death a cure there well may be
but for this life no remedy
फ़िराक़ गोरखपुरी
ये माना ज़िंदगी है चार दिन की
बहुत होते हैं यारो चार दिन भी
फ़िराक़ गोरखपुरी
ज़िंदगी क्या है आज इसे ऐ दोस्त
सोच लें और उदास हो जाएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी
कोई मंज़िल आख़िरी मंज़िल नहीं होती 'फ़ुज़ैल'
ज़िंदगी भी है मिसाल-ए-मौज-ए-दरिया राह-रौ
फ़ुज़ैल जाफ़री