ऐसी क़िस्मत कहाँ कि जाम आता
बू-ए-मय भी इधर नहीं आई
That I would get a goblet it was'nt my fate
now even the whiff of wine does'nt permeate
मुज़्तर ख़ैराबादी
टैग:
| Qismat |
| 4 लाइन शायरी |
क़िस्मत तो देख टूटी है जा कर कहाँ कमंद
कुछ दूर अपने हाथ से जब बाम रह गया
क़ाएम चाँदपुरी
टूट पड़ती थीं घटाएँ जिन की आँखें देख कर
वो भरी बरसात में तरसे हैं पानी के लिए
सज्जाद बाक़र रिज़वी
मैं जाँ-ब-लब हूँ ऐ तक़दीर तेरे हाथों से
कि तेरे आगे मिरी कुछ न चल सकी तदबीर
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
टैग:
| Qismat |
| 2 लाइन शायरी |
बद-क़िस्मती को ये भी गवारा न हो सका
हम जिस पे मर मिटे वो हमारा न हो सका
शकेब जलाली
टैग:
| Qismat |
| 2 लाइन शायरी |