EN اردو
Garmi शायरी | शाही शायरी

Garmi

19 शेर

शहर क्या देखें कि हर मंज़र में जाले पड़ गए
ऐसी गर्मी है कि पीले फूल काले पड़ गए

राहत इंदौरी




बंद आँखें करूँ और ख़्वाब तुम्हारे देखूँ
तपती गर्मी में भी वादी के नज़ारे देखूँ

साहिबा शहरयार




शदीद गर्मी में कैसे निकले वो फूल-चेहरा
सो अपने रस्ते में धूप दीवार हो रही है

शकील जमाली




बहुत कम बोलना अब कर दिया है
कई मौक़ों पे ग़ुस्सा भी पिया है

शम्स तबरेज़ी




तू जून की गर्मी से न घबरा कि जहाँ में
ये लू तो हमेशा न रही है न रहेगी

शरीफ़ कुंजाही