EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

हम रो रो अश्क बहाते हैं वो तूफ़ाँ बैठे उठाते हैं
यूँ हँस हँस कर फ़रमाते हैं क्यूँ मर्द का नाम डुबोता है

सययद मोहम्म्द अब्दुल ग़फ़ूर शहबाज़




ख़ुदा ने मुँह में ज़बान दी है तो शुक्र ये है कि मुँह से बोलो
कि कुछ दिनों में न मुँह रहेगा न मुँह में चलती ज़बाँ रहेगी

सययद मोहम्म्द अब्दुल ग़फ़ूर शहबाज़




ख़ुदा ने मुँह में ज़बान दी है तो शुक्र ये है कि मुँह से बोलो
कि कुछ दिनों में न मुँह रहेगा न मुँह में चलती ज़बाँ रहेगी

सययद मोहम्म्द अब्दुल ग़फ़ूर शहबाज़




मिट्टी का ही घर न होगा बर्बाद
मिट्टी तिरे तन का घर भी होगा

सययद मोहम्म्द अब्दुल ग़फ़ूर शहबाज़




शब-ए-फ़िराक़ का छाया हुआ है रोब ऐसा
बुला बुला के थके हम क़ज़ा नहीं आई

सययद मोहम्म्द अब्दुल ग़फ़ूर शहबाज़




शब-ए-फ़िराक़ का छाया हुआ है रोब ऐसा
बुला बुला के थके हम क़ज़ा नहीं आई

सययद मोहम्म्द अब्दुल ग़फ़ूर शहबाज़




'शहबाज़' में ऐब ही नहीं कुल
एक आध कोई हुनर भी होगा

सययद मोहम्म्द अब्दुल ग़फ़ूर शहबाज़