EN اردو
सरफ़राज़ ख़ालिद शायरी | शाही शायरी

सरफ़राज़ ख़ालिद शेर

47 शेर

मैं जिस को सोचता रहता हूँ क्या है वो आख़िर
मिरे लबों पे जो रहता है उस का नाम है क्या

सरफ़राज़ ख़ालिद




मैं तो अब शहर में हूँ और कोई रात गए
चीख़ता रहता है सहरा-ए-बदन के अंदर

सरफ़राज़ ख़ालिद