मिरे दल ने झटके उठाए हैं कितने ये तुम अपनी ज़ुल्फ़ों के बालों से पूछो
कलेजे की चोटों को मैं क्या बताऊँ ये छाती पे लहराने वालों से पूछो
मुज़्तर ख़ैराबादी
मिरे गुनाह ज़ियादा हैं या तिरी रहमत
करीम तू ही बता दे हिसाब कर के मुझे
whether my sins are greater of your mercy pray?
My lord take account and tell me this today
मुज़्तर ख़ैराबादी
मुसीबत और लम्बी ज़िंदगानी
बुज़ुर्गों की दुआ ने मार डाला
all these worldly troubles and longevity
blessings of the elders is the death of me
मुज़्तर ख़ैराबादी
नहीं मंज़ूर जब मिलना तो वा'दे की ज़रूरत क्या
ये तुम को झूटी-मूटी आदत-ए-इक़रार कैसी है
मुज़्तर ख़ैराबादी
नहीं हूँ मैं तो तिरी बंदगी के क्या मा'नी
नहीं है तू तो ख़ुदा कौन है ज़माने का
मुज़्तर ख़ैराबादी
न उस के दामन से मैं ही उलझा न मेरे दामन से ये ही अटकी
हवा से मेरा बिगाड़ क्या है जो शम-ए-तुर्बत बुझा रही है
मुज़्तर ख़ैराबादी
न रो इतना पराए वास्ते ऐ दीदा-ए-गिर्यां
किसी का कुछ नहीं जाता तिरी बीनाई जाती है
मुज़्तर ख़ैराबादी
न किसी की आँख का नूर हूँ न किसी के दिल का क़रार हूँ
जो किसी के काम न आ सके मैं वो एक मुश्त-ए-ग़ुबार हूँ
I'm not the light of any eye, for me none has a care
no use to anyone am I, dust merely scattered there
मुज़्तर ख़ैराबादी
मोहब्बत का असर फिर देखना मरने तो दो मुझ को
वो मेरे साथ ज़िंदा दफ़्न हो जाएँ अजब क्या है
मुज़्तर ख़ैराबादी