EN اردو
मिर्ज़ा अतहर ज़िया शायरी | शाही शायरी

मिर्ज़ा अतहर ज़िया शेर

15 शेर

मेरी आँखों से भी इक बार निकल
देखूँ मैं तेरी रवानी पानी

मिर्ज़ा अतहर ज़िया




मुझ में थोड़ी सी जगह भी नहीं नफ़रत के लिए
मैं तो हर वक़्त मोहब्बत से भरा रहता हूँ

मिर्ज़ा अतहर ज़िया




न इंतिज़ार करो कल का आज दर्ज करो
ख़मोशी तोड़ दो और एहतिजाज दर्ज करो

मिर्ज़ा अतहर ज़िया




तमाम शहर में बिखरा पड़ा है मेरा वजूद
कोई बताए भला किस तरह चुनूँ ख़ुद को

मिर्ज़ा अतहर ज़िया




तेरी दहलीज़ पे इक़रार की उम्मीद लिए
फिर खड़े हैं तिरे इंकार के मारे हुए लोग

मिर्ज़ा अतहर ज़िया




तू ने ऐ वक़्त पलट कर भी कभी देखा है
कैसे हैं सब तिरी रफ़्तार के मारे हुए लोग

मिर्ज़ा अतहर ज़िया