EN اردو
मंसूर उस्मानी शायरी | शाही शायरी

मंसूर उस्मानी शेर

14 शेर

ख़ुशबू से किस ज़बान में बातें करेंगे लोग
महफ़िल में ये सवाल तुझे देख कर हुआ

मंसूर उस्मानी




मुझ से दिल्ली की नहीं दिल की कहानी सुनिए
शहर तो ये भी कई बार लुटा है मुझ में

मंसूर उस्मानी




पहले तो उस की याद ने सोने नहीं दिया
फिर उस की आहटों ने कहा जागते रहो

मंसूर उस्मानी




शबनम की जगह आग की बारिश हो मगर हम
'मंसूर' न माँगेंगे दुआ और तरह की

मंसूर उस्मानी




ये अलग बात कि अल्फ़ाज़ हैं मेरे लेकिन
सच तो बस ये है कि तेरी ही सदा है मुझ में

मंसूर उस्मानी