EN اردو
गुलशन में ये कमाल तुझे देख कर हुआ | शाही शायरी
gulshan mein ye kamal tujhe dekh kar hua

ग़ज़ल

गुलशन में ये कमाल तुझे देख कर हुआ

मंसूर उस्मानी

;

गुलशन में ये कमाल तुझे देख कर हुआ
फूलों का रंग लाल तुझे देख कर हुआ

मुद्दत के ब'अद आज मिले हैं तो जान-ए-मन
दिल को बहुत मलाल तुझे देख कर हुआ

आओ हम आज चाँद का क़र्ज़ा उतार दें
तारों को ये ख़याल तुझे देख कर हुआ

ख़ुशबू से किस ज़बान में बातें करेंगे लोग
महफ़िल में ये सवाल तुझे देख कर हुआ

अश्कों से जब लिखेंगे ग़ज़ल तब सुनाएँगे
इस दिल का जो भी हाल तुझे देख कर हुआ