EN اردو
बुरा-Gumani शायरी | शाही शायरी

बुरा-Gumani

4 शेर

अर्ज़-ए-अहवाल को गिला समझे
क्या कहा मैं ने आप क्या समझे

the mention of my condition was a complaint thought to be
what was it I said to you, you did not follow me

दाग़ देहलवी




साज़-ए-उल्फ़त छिड़ रहा है आँसुओं के साज़ पर
मुस्कुराए हम तो उन को बद-गुमानी हो गई

जिगर मुरादाबादी




बद-गुमानी को बढ़ा कर तुम ने ये क्या कर दिया
ख़ुद भी तन्हा हो गए मुझ को भी तन्हा कर दिया

नज़ीर बनारसी




इक ग़लत-फ़हमी ने दिल का आइना धुँदला दिया
इक ग़लत-फ़हमी से बरसों की शनासाई गई

one misunderstanding fogged the mirror of the heart
one misunderstanding rent lifelong friends apart

शहबाज़ नदीम ज़ियाई