अब कू-ए-सनम चार क़दम ही का सफ़र है
कुछ और मसाफ़त को ठहर क्यूँ नहीं जाते
उमर फ़ारूक़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
बदन का बोझ उठाना भी अब मुहाल हुआ
जो ख़ुद से हार के बैठे तो फिर ये हाल हुआ
उमर फ़ारूक़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
| 2 लाइन शायरी |
हमें तो टूटी हुई कश्तियाँ नहीं दिखतीं
हमारे घर से ही दरिया दिखाई देता है
उमर फ़ारूक़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मिरे मालिक मुझे इस ख़ाक से बे-घर न करना
मोहब्बत के सफ़र में चलते चलते थक गया हूँ मैं
उमर फ़ारूक़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
| 2 लाइन शायरी |
मुझे ख़रीद रहे हैं मिरे सभी अपने
मैं बिक तो जाऊँ मगर सामने तो आए कोई
उमर फ़ारूक़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
उट्ठे जो तेरे दर से तो दुनिया सिमट गई
बैठे थे तेरे दर पे ज़माना लिए हुए
उमर फ़ारूक़
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
| 2 लाइन शायरी |