EN اردو
सुलतान रशक शायरी | शाही शायरी

सुलतान रशक शेर

2 शेर

मैं अब्र-ओ-बाद से तूफ़ाँ से सब से डरता हूँ
ग़रीब-ए-शहर हूँ काग़ज़ के घर में रहता हूँ

सुलतान रशक




सुख़नवरी से है मक़्सूद मअ'रिफ़त फ़न की
मैं बे-हुनर हूँ तलाश-ए-हुनर में रहता हूँ

सुलतान रशक