EN اردو
शैख़ मोहम्मद रोशन जोशिश लखनवी शायरी | शाही शायरी

शैख़ मोहम्मद रोशन जोशिश लखनवी शेर

1 शेर

कल बज़्म में सब पर निगह-ए-लुतफ़-ओ-करम थी
इक मेरी तरफ़ तू ने सितमगार न देखा

शैख़ मोहम्मद रोशन जोशिश लखनवी