EN اردو
शहराम सर्मदी शायरी | शाही शायरी

शहराम सर्मदी शेर

3 शेर

ब-नाम-ए-इश्क़ इक एहसान सा अभी तक है
वो सादा-लौह हमें चाहता अभी तक है

शहराम सर्मदी




फ़क़त ज़मान ओ मकाँ में ज़रा सा फ़र्क़ आया
जो एक मसअला-ए-दर्द था अभी तक है

शहराम सर्मदी




मिरे अलावा सभी लोग अब ये मानते हैं
ग़लत नहीं थी मिरी राय उस के बारे में

शहराम सर्मदी