EN اردو
सज्जाद शम्सी शायरी | शाही शायरी

सज्जाद शम्सी शेर

2 शेर

हैं क़हक़हे किसी के किसी की हैं सिसकियाँ
शामिल रहा ख़ुशी में किसी बेबसी का शोर

सज्जाद शम्सी




ये कैसा हादसा गुज़रा ये कैसा सानेहा बीता
न आँगन है न छत बाक़ी न हैं दीवार-ओ-दर बाक़ी

सज्जाद शम्सी