EN اردو
राशिद आज़र शायरी | शाही शायरी

राशिद आज़र शेर

2 शेर

देखने वाले यूँ तो बहुत देखे हैं लेकिन
मर जाऊँ जो कोई तेरी अदा से देखे

राशिद आज़र




जिन हाथों से बटती ख़ैरातें देखी थीं
इन आँखों से उन हाथों में कासे देखे

राशिद आज़र