EN اردو
रंजूर अज़ीमाबादी शायरी | शाही शायरी

रंजूर अज़ीमाबादी शेर

6 शेर

अगर चिलमन के बाहर वो बुत-ए-काफ़िर-अदा निकले
ज़बान-ए-शैख़ से सल्ले-अला सल्ले-अला निकले

रंजूर अज़ीमाबादी




बुतों में किस बला की है कशिश अल्लाह ही जाने
चले थे शौक़-ए-काबा में सनम-ख़ाने में जा निकले

रंजूर अज़ीमाबादी




देता है मुझ को चर्ख़-ए-कुहन बार बार दाग़
उफ़ एक मेरा सीना है उस पर हज़ार दाग़

रंजूर अज़ीमाबादी




दिखा कर ज़हर की शीशी कहा 'रंजूर' से उस ने
अजब क्या तेरी बीमारी की ये हकमी दवा निकले

रंजूर अज़ीमाबादी




होता है साफ़ रू-ए-किताबी से ये अयाँ
काफ़िर है गो वो बुत मगर अहल-ए-किताब है

रंजूर अज़ीमाबादी




मुझ को काफ़ी है बस इक तेरा मुआफ़िक़ होना
सारी दुनिया भी मुख़ालिफ़ हो तो क्या होता है

रंजूर अज़ीमाबादी