हक़ीक़त को छुपाया हम से क्या क्या उस के मेक-अप ने
जिसे लैला समझ बैठे थे वो लैला की माँ निकली
राग़िब मुरादाबादी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
जिसे कहते हो तुम इक क़तरा-ए-अश्क
मिरे दिल की मुकम्मल दास्ताँ है
राग़िब मुरादाबादी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ख़ुदा कातिब की सफ़्फ़ाकी से भी महफ़ूज़ फ़रमाए
अगर नुक़्ता उड़ा दे नाम-ज़द नामर्द हो जाए
राग़िब मुरादाबादी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |