EN اردو
क़ासिम याक़ूब शायरी | शाही शायरी

क़ासिम याक़ूब शेर

4 शेर

दर-ए-इम्कान की दस्तक मुझे भेजी गई है
मेरी क़िस्मत में तो मौजूद की दौलत नहीं है

क़ासिम याक़ूब




क्या हो सके हिसाब कि जब आगही कहे
अब तक तो राएगानी में सारा सफ़र किया

क़ासिम याक़ूब




ये झाँक लेती है अंदर से आरज़ू-ख़ाना
हवा का क़द मिरी दीवार से ज़ियादा है

क़ासिम याक़ूब




ये क्या कि बैठा है दरिया किनार-ए-दरिया पर
मैं आज बहता हुआ जा रहा हूँ पानी में

क़ासिम याक़ूब