EN اردو
उबैद हारिस शायरी | शाही शायरी

उबैद हारिस शेर

9 शेर

अपना सच उस को सुनाने के लिए
हम को क़िस्सों का हवाला चाहिए

उबैद हारिस




हम किताबों में जिसे पाते हैं 'हारिस'
आदमी वैसा कोई मिलता कहाँ है

उबैद हारिस




इन्हें आगे निकल जाने दो 'हारिस'
बलाएँ कब से पीछा कर रही हैं

उबैद हारिस




ख़ाली दीवार बुरी लगती है
मेरी तस्वीर ही रहने देते

उबैद हारिस




खोलो न कोई ऐब किसी का भी यहाँ पर
आसेब को मिल जाएगा दरवाज़ा खुला सा

उबैद हारिस




नया चार दिन में पुराना हुआ
यही सब हुआ तो नया क्या हुआ

उबैद हारिस




सदाएँ डूबती हैं जब
ख़मोशी मुस्कुराती है

उबैद हारिस




तह-ब-तह खुलती ही रहती है सदा
'मीर' के दीवान सी है ज़िंदगी

उबैद हारिस




वक़्त बदला सोच बदली बात बदली
हम से बच्चे कह रहे हैं हम नए हैं

उबैद हारिस