EN اردو
नियाज़ फ़तेहपुरी शायरी | शाही शायरी

नियाज़ फ़तेहपुरी शेर

4 शेर

घड़ी घड़ी न इधर देखिए कि दिल पे मुझे
है इख़्तियार पर इतना भी इख़्तियार नहीं

नियाज़ फ़तेहपुरी




मैं अब तो ऐ जुनूँ तिरे हाथों से तंग हूँ
लाऊँ कहाँ से रोज़ गरेबाँ नए नए

नियाज़ फ़तेहपुरी




न दुनिया का हूँ मैं न कुछ फ़िक्र दीं का
मोहब्बत ने रक्खा न मुझ को कहीं का

नियाज़ फ़तेहपुरी




तुम तो ठुकरा कर गुज़र जाओ तुम्हें टोकेगा कौन
मैं पड़ा हूँ राह में तो क्या तुम्हारा जाएगा

नियाज़ फ़तेहपुरी