EN اردو
नवाब अहसन शायरी | शाही शायरी

नवाब अहसन शेर

6 शेर

बिखरे हुए ख़्वाबों की वो तस्वीर है शायद
अब ये भी नहीं याद कहाँ उस से मिला था

नवाब अहसन




एहसास-ए-तीरगी था उसे रौशनी के बा'द
इस ख़ौफ़ से चराग़ की लौ काँपती रही

नवाब अहसन




जब भी लौटा गाँव के बाज़ार से
मुझ को सब बच्चों ने देखा प्यार से

नवाब अहसन




ख़ौफ़-ओ-दहशत से लब नहीं खुलते
वर्ना क़ातिल मिरी निगाह में है

नवाब अहसन




शब-ए-फ़िराक़ की तन्हाइयों में तेरा ख़याल
मिरे वजूद से करता रहा जुदा मुझ को

नवाब अहसन




उस ने तो छीना था मेरे जिस्म से मेरा लिबास
जब पहन कर उस ने देखा तो क़बा ढीली मिली

नवाब अहसन