जाने कब कौन से लम्हे में ज़रूरत पड़ जाए
तुम हमारे लिए पहले से दुआ कर रखना
नाशिर नक़वी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
सफ़र का ख़ात्मा होता नहीं कहीं अपना
हर इक पड़ाव से इक इब्तिदा निकलती है
नाशिर नक़वी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
उस के करम का एक सहारा जो मिल गया
फिर उम्र भर किसी की ज़रूरत नहीं हुई
नाशिर नक़वी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
वफ़ा की राह में दिल का सिपास रख दूँगा
मैं हर नदी के किनारे पे प्यास रख दूँगा
नाशिर नक़वी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |