अब दुआओं के लिए उठते नहीं हैं हाथ भी
बे-यक़ीनी का तो आलम था मगर ऐसा न था
मोहसिन एहसान
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मैं ख़र्च कार-ए-ज़माना में हो चुका इतना
कि आख़िरत के लिए पास कुछ बचा ही नहीं
मोहसिन एहसान
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मैं मुनक़्क़श हूँ तिरी रूह की दीवारों पर
तू मिटा सकता नहीं भूलने वाले मुझ को
मोहसिन एहसान
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
सुब्ह से शाम हुई रूठा हुआ बैठा हूँ
कोई ऐसा नहीं आ कर जो मना ले मुझ को
मोहसिन एहसान
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
तन्हा खड़ा हूँ मैं भी सर-ए-कर्बला-ए-अस्र
और सोचता हूँ मेरे तरफ़-दार क्या हुए
मोहसिन एहसान
टैग:
| 2 लाइन शायरी |